MahaKumbh 2025 : प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, लिया महाकुंभ के विकास कार्यों का जायजा | Sanmarg

MahaKumbh 2025 : प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, लिया महाकुंभ के विकास कार्यों का जायजा

महाकुंभ 2025 विकास कार्यों पर संतुष्ट हुए योगी

युद्ध स्तर पर चल रही सभी तैयारियां

प्रयागराज : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ-2025 की तैयारियों की समीक्षा पर कहा कि महाकुंभ की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। केंद्र और राज्य सरकार के विभागों के साथ ही राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों के बीच बेहतरीन को-आर्डिनेशन के साथ महाकुंभ की तैयारी आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ एक महापर्व के साथ-साथ प्रयागराज के लिए एक अवसर भी है कि वह अपने आतिथ्य सेवा का एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करे।

योगी ने कहा कि सनातन गौरव के सबसे बड़े समागम महाकुंभ की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। अब तक 20 हजार से अधिक संतों और संगठनों के साथ ही अन्य संस्थाओं को यहां पर रजिस्ट्रेशन करते हुए भूमि आवंटन के साथ जोड़ा गया है। इसमें सभी 13 अखाड़े, दंडीवाड़ा, आचार्य वाड़ा के साथ-साथ प्रयागवाल सभा और खाक चौक आदि को भूमि आवंटन की कार्रवाई की जा चुकी है। शेष अन्य लोगों को भी भूमि आवंटन की प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है। अन्य संस्थाओं के साथ ही नई संस्थाएं भी हैं, जिनको 5 जनवरी तक भूमि आवंटन किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पहली बार महाकुंभ में पांटून ब्रिज 22 से बढ़कर 30 हो रहे हैं, जिसमें 20 अब तक तैयार हैं और हर हाल में प्रयास है कि 30 दिसंबर तक सब सभी 30 के 30 पांटून ब्रिज बनकर तैयार हो जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने भी स्थायी और अस्थायी कार्य होने थे, उन पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। जेटी का निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान पहली बार प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को कॉरिडोर के माध्यम से भी प्रयागराज की झांकी देखने को मिलेगी। अक्षयवट कॉरिडोर का प्रधानमंत्री मोदी के कर कमल से उद्घाटन हो चुका है।

योगी ने कहा कि नगर निगम ने द्वादश ज्योतिर्लिंग की बहुत अच्छी रेप्लिका बनाई है। साथ ही, त्रिवेणी पुष्प का एक भव्य रूप उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और परमार्थ आश्रम मिलकर तैयार कर रहे हैं। 20 हजार श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण टेंट सिटी स्थापित कर रहा है। प्रयागराज मेले में सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की गयी है। पहली बार आपदा मित्रों की तैनाती हुई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ आपदा मित्र भी पूरे मेले में श्रद्धालु जनों के सहयोग के लिए अपनी सेवा प्रदान करते दिखाई देंगे।

Visited 4 times, 4 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर