संभल में 1978 के दंगों की फिर खुलेगी फाइल | Sanmarg

संभल में 1978 के दंगों की फिर खुलेगी फाइल

संभल : उत्तर प्रदेश का संभल जिला पिछले एक महीने से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। योगी सरकार ने 1978 में हुए संभल दंगों की बंद पड़ी फाइल फिर से खोलकर जांच करने का आदेश दिया है। संभल प्रशासन और पुलिस 47 साल पहले हुए इस दंगे की जांच कर एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट योगी सरकार को सौंपेगे। इस दंगे में मौत का आधिकारिक आंकड़ा 24 था। हालांकि स्‍थानीय निवासियों का दावा था कि दंगे में आधिकारिक आंकड़ों में कई ज्‍यादा लोगों की मौत हुई थी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कुछ समय पहले 1978 संभल दंगों को लेकर बयान दिया था। उन्‍होंने कहा था कि इस दंगे में 184 लोग मारे गये थे और कई परिवारों को पलायन करना पड़ा था। पुलिस और प्रशासन अब दंगे में हुई मौतों का असली आंकड़ा पता लगाएगा। बताया जा रहा है कि जांच में दंगों के बाद बेघर हुए लोगों का असली आंकड़ा भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी।

संभल के एसपी केके बिश्‍नोई ने डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया को पत्र लिखकर बताया था कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्‍य श्रीचंद शर्मा ने 1978 दंगे की जांच की मांग की है। इस पर उन्‍हें प्रदेश के उप सचिव गृह और पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार का पत्र प्राप्‍त हुआ है। एसपी ने डीएम से मांग की है कि संयुक्‍त प्रशासनिक जांच के लिए डीएम प्रशासन से किसी अधिकारी को वह नामित करें।

Visited 6 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर