इस दिन जारी होंगे सीआईएससीई और सीबीएसई के 10वीं व 12वीं के रिजल्ट | Sanmarg

इस दिन जारी होंगे सीआईएससीई और सीबीएसई के 10वीं व 12वीं के रिजल्ट

8 से 10 मई के बीच निकल सकते हैं परिणाम
20 मई के बाद जारी किये जायेंगे सीबीएसई के नतीजे

कोलकाता : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) और सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एडुकेशन (सीबीएसई) जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित करने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, आईसीएसई की दोनों ही कक्षाओं के रिजल्ट 8 से 10 मई के बीच घोषित किया जा सकते हैं। इसे छात्र cisce.org, cisceresult.in, results, cisce.org पर अपने परिणामों को देख सकेंगे। हालांकि इसकी तय तारीख की जानकारी जल्द दी जायेगी। वहीं सीबीएसई बोर्ड ने पहले ही 3 मई को नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि रिजल्ट 20 मई के बाद घोषित होंगे। रिजल्ट की घोषणा होते ही स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिये अपने नतीजों की जांच कर सकेंगे। जो भी छात्र इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में बैठे हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आईएससी कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होंगे। छात्र डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाकर मार्क्स स्टेटमेंट और पास सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि इस साल सीआईएससीई 10वीं क्लास की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च 2024 तक आयोजित हुई थीं। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 12 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक किया गया था कारण मनोविज्ञान के परीक्षा के प्रश्नपत्र खो गये थे। स्वाभाविक तौर पर परीक्षार्थियों के साथ-साथ बोर्ड को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं इस साल 15 फरवरी से शुरू हुईं। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 13 मार्च और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 अप्रैल को संपन्न हुई थीं। दोनों कक्षाओं के लिए 39 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक शिफ्ट में आयोजित की हैं।

 

Visited 39 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर