ओडिशा के व्यक्ति से 23 लाख की साइबर ठगी, राजस्थान से 2 गिरफ्तार | Sanmarg

ओडिशा के व्यक्ति से 23 लाख की साइबर ठगी, राजस्थान से 2 गिरफ्तार

Fallback Image

राउरकेला/जयपुर : ओडिशा पुलिस ने राउरकेला शहर के एक व्यक्ति से कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के आरोप में राजस्थान के जयपुर और जोधपुर से 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों की पहचान राजस्थान के जयपुर जिले के मुकेश कुमार सैनी (21) और हर्षित सैन (22) के रूप में हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता अरुण कुमार मंडल ने आरोप लगाया था कि दो युवकों ने ऑनलाइन लेनदेन के जरिए उनसे 23 लाख रुपये की ठगी की। इस पर कार्रवाई करते हुए ओडिशा पुलिस ने डिजिटल गिरफ्तारी के नाम पर एक व्यक्ति से ठगी करने के आरोप में राजस्थान से 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों को जयपुर के चोमू के एसीजेएम कोर्ट में पेश किया और मामले में पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर ओडिशा ले आए। जांच में पुलिस को पता चला कि कि दोनों खच्चर खातों के रूप में काम कर रहे थे और धोखाधड़ी में मदद कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि राउरकेला में 26 दिसंबर को दर्ज शिकायत के आधार पर एसआई आदित्य नारायण बेहरा, एसआई ओम प्रकाश राउत्रे और तीन अन्य लोगों की एक पुलिस टीम बनायी गयी। राउरकेला पुलिस की विशेष टीम ने राजस्थान पहुंचकर जयपुर और जोधपुर निवासी 2 युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक नितेश वाधवानी ने कहा, शुरुआती जांच के बाद हमने पाया कि यह एक संगठित गिरोह का काम है जो पूरे भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा है। पहले चरण में हमने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है।

Visited 8 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर