कल कोलकाता में आयोजित होगा डूरंड कप का क्वार्टर फाइनल…. | Sanmarg

कल कोलकाता में आयोजित होगा डूरंड कप का क्वार्टर फाइनल….

कोलकाता : आरजी कर घटना को केंद्र हो रहे विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए गत रविवार को सुरक्षा कारणों की वजह से डूरंड कप के डरबी मैच को रद्द कर दिया गया था। मैच रद्द किए जाने के बाद हजारों की संख्या में ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब और मोहन बागान फुटबॉल टीम के समर्थकों ने विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन के सामने देर रात तक विरोध प्रदर्शन किया था। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। गुरुवार को डूरंड कप आयोजन समिति ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य सरकार द्वारा मैच आयोजन के लिए पर्याप्त पुलिस बल का आश्वासन मिलने के बाद आगामी 23 अगस्त को बंगलुरू एफसी और केरल ब्लास्टर्स के बीच खेले जाने वाले आखिरी क्वालीफायर मैच का आयोजन कोलकाता स्थित विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही 25 अगस्त और 27 अगस्त को आयोजित होने वाले दोनों सेमीफाइन मैच और 31 अगस्त को खेले जाने वाले फाइनल मैच का आयोजन भी कोलकाता में किया जाएगा।
Visited 37 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर