सन्मार्ग की तरफ से सभी डीजिटल रिडर्स को शुभ दिवाली! | Sanmarg

सन्मार्ग की तरफ से सभी डीजिटल रिडर्स को शुभ दिवाली!

सन्मार्ग भवन : इस साल दीवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस खास मौके पर लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा की जाती है। पूरे देश में दीवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। लोग अपने घरों को सजाते हैं और एक-दूसरे को मिठाई और गिफ्ट्स के साथ बधाई देते हैं। आप अपने प्रियजनों को यहां से प्यारे मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं। आपको बता दें आज यानी 31 अक्टूबर को विश्व भर में दिवाली मनाया जा रहा है। यह त्योहार न केवल रोशनी और मिठाई का प्रतीक है, बल्कि यह प्रेम, भाईचारे और समर्पण का भी संदेश देता है। देशभर में लोग इस दिन लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा के साथ ही अपने घरों को दीपों और रंगोली से सजाने की तैयारियों में जुटे हैं।दिवाली के अवसर पर बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है। मिठाई की दुकानों और दीयों की दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है। खासकर बच्चों में इस त्योहार को लेकर खासा उत्साह है। लोग एक-दूसरे को मिठाई और गिफ्ट्स देने की तैयारियों में लगे हैं। दिवाली के दिन विशेष रूप से लक्ष्मी पूजा का महत्व है। लोग घरों में साफ-सफाई कर, अच्छे से सजावट करते हैं ताकि मां लक्ष्मी का स्वागत किया जा सके। पूजा के बाद परिवार के सभी सदस्य एकत्रित होकर मिठाई और दियों का आदान-प्रदान करते हैं। सन्मार्ग की ओर से सभी को शुभ दीपावली

Visited 18 times, 18 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर