बड़ाबाजार के इस मकान में लगी भीषण आग | Sanmarg

बड़ाबाजार के इस मकान में लगी भीषण आग

कोलकाता : शुक्रवार की देर रात वार्ड 45 के बड़ाबाज़ार थाना अंतर्गत पंडित पुरुषोत्तम राय स्ट्रीट स्थित मकान में भयावह आग लग गई। पुराना मकान था तथा वहां लकड़ी की सीढ़ियों के कारण आग ने भयावह रूप ले लिया । मौक़े पर पहुँचे दमकल के 8 इंजन ने देर रात आग बुझाने की कोशिश की। आग बग़ल के मकान में ना फैले इसके लिए पुलिस और दमकल कर्मी लगे रहे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की आग देर रात 12.30 बजे लगी थी। मकान में आग लगी देख लोगों ने सूचना पुलिस और दमकल को दी। खबर लिखे जाने तक आग पर क़ाबू पाने की कोशिश जारी थी। उल्लेखनीय है कि बीते दो सप्ताह में महानगर के विभिन्न इलाक़ों में 25 से अधिक आग की घटनायें घट चुकी है।

Visited 125 times, 7 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर