निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी के कारण लोगों ने किया पथावरोध
सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : उत्तरपाड़ा में नये साल के आगाज से पहले हिंसक संघर्ष की घटना सामने आई है, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पार्थ नस्कर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना मंगलवार रात को हुगली जिले के मखला वार्ड नंबर 20 स्थित ऑटो स्टैंड के पास हुई, जहां नए साल का जश्न मनाने वाले लोगों के बीच उपद्रवियों ने लाठियों और बांसों से हमला कर दिया। आरोप है कि इस दिन उपद्रवियों ने डानकुनी के रघुनाथपुर ग्राम पंचायत के सदस्य पार्थ नस्कर और तृणमूल युवा कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई कर दी और फिर इलाके से चंपत हो गये। इस हमले में पार्थ नस्कर और कई अन्य तृणमूल युवा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को तत्काल उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि पार्थ नस्कर की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल भेजा गया।
नशीले पदार्थों के कारोबार का आरोप
घटना के बाद से इलाके में तनाव फैल गया और आरोप लगने लगे कि इस हमले के पीछे उत्तरपाड़ा स्टेशन के पास नशीले पदार्थों का कारोबार हो सकता है। आरोप है कि जब पुलिस कार्रवाई करती है तो कुछ दिनों के लिए यह कारोबार बंद हो जाता है लेकिन फिर से शुरू हो जाता है। कुछ दुकानों में तोड़फोड़ और उपद्रव की घटना को लेकर तृणमूल पार्टी ने सवाल उठाए हैं।
निर्दोष की गिरफ्तारी के खिलाफ स्थानीय लोगों ने किया पथावरोध
इस घटना के बाद बुधवार सुबह कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसके बाद इलाके में और तनाव फैल गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अपराधियों के बजाय निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया है। विरोधस्वरूप उन्होंने सड़क जाम कर दिया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके परिणामस्वरूप उत्तरपाड़ा-दिल्ली रोड पर ऑटो का परिचालन बंद हो गया।
पुलिस का आश्वासन, कार्रवाई जारी
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया है कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और स्थिति को सामान्य करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। यह घटना नए साल के पहले दिन इलाके में खासा तनाव पैदा कर रही है और पुलिस अब पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
उत्तरपाड़ा में नए साल की पूर्व संध्या पर हिंसा, ग्राम पंचायत सदस्य घायल
Visited 50 times, 3 visit(s) today