ममता का मास्टरस्ट्रोक ! विधायकों के लिए बना वॉट्सऐप ग्रुप | Sanmarg

ममता का मास्टरस्ट्रोक ! विधायकों के लिए बना वॉट्सऐप ग्रुप

Mamata Banerjee

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में विधानसभा का चुनाव वर्ष 2026 में होना है। राजनीतिक पार्टियां अभी से रणनीति बनाने में जुट गयी हैं। विधायकों के कार्य कौशल पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना लाजमी है। इसी कड़ी में जनसम्पर्क बढ़ाने से लेकर पार्टी अनुशासन तक ए टू जेड हर तरह से अपने को तैयार रहकर काम करने का निर्देश पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने विधायकों दिया है। देखा गया है कि एक सप्ताह के भीतर कई अहम फैसले लिये गये हैं। सोमवार को विधानसभा में मंत्रियों और पार्टी विधायकों के साथ सीएम ममता बनर्जी ने अहम बैठक की जहां उन्होंने गाइड भी किया और कई निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री ने पार्टी के सभी 225 विधायकों के साथ एक व्हाट्सऐप ग्रुप खोलने का निर्देश दिया है। मंत्री अरूप विश्वास को यह ज़िम्मेदारी दी गयी है। सूत्रों के मुताबिक़ वॉट्सऐप ग्रुप तैयार कर लिया गया है। इस ग्रुप का नाम वेस्ट बंगाल तृणमूल कांग्रेस लेजिस्लेटिव मेंबर्स दिया गया है। मंगलवार को विधानसभा में अरूप विश्वास के कार्यालय में एक के बाद एक विधायक पहुँचे और अपना नंबर ग्रुप में एड करवाया। यहां विधायक अपनी बात रख सकते हैं। दूसरी ओर विधानसभा की परिषदीय कमेटी द्वारा इस ग्रुप में पार्टी निर्देश भेजे जायेंगे जिस पर विधायकों को अमल करना होगा। वर्ष 2026 विधानसभा चुनाव से पहले यह कदम बेहद अहम माना जा रहा है।


एक सप्ताह में लिये गये कई अहम फैसले
तृणमूल सुप्रीमो ने एक सप्ताह में कई अहम फैसले लिये हैं। एक सोमवार से दूसरे सोमवार तक। गत सोमवार को कालीघाट स्थित कार्यालय में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की गयी। वहां कई निर्णयों से काफी कुछ स्पष्ट हो गया। वहां उन्होंने तीन अलग अलग अनुशासन कमेटियां बनायीं। बीते इस सोमवार को विधानसभा में विधायकों की बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि विधायकों को काम पर फोकस करना है। संसद में सांसदों की भूमिका और विधानसभा में विधायकों की भूमिका पर स्थिति स्पष्ट की।

Visited 36 times, 19 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर