असली के बदले नकली गहने रखकर नौकरों ने उड़ाये 1 करोड़ के आभूषण, 11 गिरफ्तार | Sanmarg

असली के बदले नकली गहने रखकर नौकरों ने उड़ाये 1 करोड़ के आभूषण, 11 गिरफ्तार

चेतला के राजा संतोष राय रोड स्थित आवासन की घटना

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : महानगर में एक व्यवसायी के फ्लैट में असली सोने व हीरे के जेवरात चुराकर नौकरों ने नकली गहने वहां पर रख दिये। बाद में गहनों को देखकर संदेह होने पर घर के मालिक ने उनकी जांच करायी तो पता चला कि वे नकली हैं। इसके बाद ही फ्लैट के मालिक अमित सिंह ने चेतला थाने में 1 करोड़ रुपये के सोने व हीरे के जेवरात की चोरी की शिकायत दर्ज करायी। घटना चेतला थानांतर्गत राजा संतोष राय रोड स्थित एक आवासन की है। पुलिस ने मामले में घर की नौकरानी, नैनी और रसोईया सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम समर नस्कर, झूमा दास, सुप्रिया पुरकाइत, सरस्वती दास, प्रियंका दास, रूमी सिंह, अशोक जाना, सनत फादीकर, प्रसन्नजीत मन्ना, तन्मय ओझा और मिहिर राहा हैं।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले व्यवसायी अमित सिंह ने शिकायत दर्ज करायी कि उसके नौकरों ने घर से 1 करोड़ रुपये मूल्य के सोने व हीरे के जेवरात चुरा लिये। चोरी का आरोप घर के हाउसकिपिंग स्टाफ, नैनी और कुक पर लगा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआई संदीप पाल ने जांच शुरू की और पहले समर नस्कर, झूमा दास और सुप्रिया पुरकाइत को गिरफ्तार किया। इन तीनों से पूछताछ कर एक और कर्मचारी सरस्वती दास को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अभियुक्तों से पूछताछ के बाद सोमवार को पुलिस ने मटियाब्रुज स्थित झूमा दास के घर में छापामारी की और वहां चोरी हुए अधिकतर आभूषण बरामद कर लिये। अभियुक्तों से पूछताछ के बाद चोरी के आभूषण लेने वाले प्रियंका दास, रूमी सिंह, अशोक जाना, सनत फादीकर, प्रसन्नजीत मन्ना, तन्मय ओझा और मिहिर राहा को भी पुलिस ने सोमवार की देर रात तक विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार कर लिया।

घर से चुराये गये आभूषण टिफिन बॉक्स में छिपाकर ले जाते थे अभियुक्त

पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला कि घर के चारों नौकरों को पहले से पता था कि घर में आभूषण कहां रखे गये हैं। ऐसे में उन्होंने पहले आभूषणों को देखकर उनके जैसे दिखने वाले नकली आभूषण खरीदे और फिर असली आभूषण चुराने के बाद उसकी जगह पर आलमारी में नकली आभूषण रख दिये। चारों नौकरों ने अलग-अलग चोरी को अंजाम दिया। घर से बाहर आभूषण ले जाने के लिए उन्होंने अपने टिफिन बॉक्स का इस्तेमाल किया था। अभियुक्त अपने टिफिन बॉक्स के अंदर नकली गहने ले आते थे और फिर असली गहने चुराने के बाद उसे लेकर फरार हो जाते थे।

Visited 43 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर