कोलकाता पुलिस का हाफ मैराथन 9 फरवरी को | Sanmarg

कोलकाता पुलिस का हाफ मैराथन 9 फरवरी को

कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने मैराथन की वेबसाइट का किया उद्घाटन

21, 10 व 5 किलोमीटर की दौड़ के लिए प्रतिभागी करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कोलकातापुलिस की तरफ से सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान के तहत आगामी 9 फरवरी को हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने हाफ मैराथन में शामिल होने वाले लोगों के रजिस्ट्रेशन के लिए नई वेबसाइट का सोमवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर एडिशनल सीपी 1 डी.पी सिंह, एडिशनल सीपी 2 प्रणव कुमार, एडिशनल सीपी संतोष पांडेय, ज्वाइंट सीपी हेडक्वार्टर्स मिराज खालिद, डीसी ट्रैफिक येलवाड श्रीकांत जगन्नाथ राव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कोलकाता पुलिस के हाफ मैराथन में 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी के कुल तीन श्रेणियों में प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। वेबसाइट के उद्घाटन के साथ ही पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने परंपरा के अनुसार सबसे पहले सपत्निक अपने नाम का रजिस्ट्रेशन कराकर आम लोगों से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में इसमें भाग लेने का आग्रह किया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस मैराथन के जरिये लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वे कोलकाता को दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए ट्रैफिक नियमों को मानकर वाहन चलाएं एवं सड़कों पर ट्रैफिक नियमों को मानकर चलने में अपना सहयोग करें। सीपी ने कहा कि जब वे डीसी ट्रैफिक थे उस समय वर्ष में 400 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हो जाती थी। अब यह आंकड़ा इस वर्ष 191 पर आकर थमा है। हमें इसे और कम करने के लिए कोशिश करनी होगी।

Visited 10 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर