शिशु तस्करी कांड: नवजात बच्ची खरीदने के आरोप में नागेरबाजार का दंपति गिरफ्तार | Sanmarg

शिशु तस्करी कांड: नवजात बच्ची खरीदने के आरोप में नागेरबाजार का दंपति गिरफ्तार

6 लाख रुपये में दंपति ने बच्ची को खरीदा था

गिरफ्तार महिला ज्योत्सना से पूछताछ में दंपति के बारे में पता चला

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राज्य में शिशु तस्करी मामले में सीआईडी ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम विजय संथालिया (40) और नेहा संथालिया (37) हैं। दोनों को नागेरबाजार थानांतर्गत जेशोर रोड स्थित एक नामी आवासन स्थित उनके फ्लैट से पकड़ा है। अभियुक्त के पास से एक दो महीने की बच्ची का उद्धार किया गया है। मंगलवार को अभियुक्तों को हावड़ा कोर्ट में पेश करने पर उन्हें जेल हिरासत में भेज दिया गया। वहीं उद्धार की गयी दुधमुंही बच्ची को सीआईडी अधिकारियों ने सीडब्ल्यूसी में भेज दिया है। सीआईडी अधिकारी मामले में फरार विशाल और जूली नामक दो लोगों की तलाश कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

सीआईडी सूत्रों के अनुसार गत नवंबर महीने में सीआईडी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शालीमार स्टेशन से एक दंपति को नवजात बच्ची के साथ गिरफ्तार किया था। उन लोगों से पूछताछ में पता चला कि वे लोग अंतरराज्यीय शिशु तस्करी गिरोह के सदस्य हैं। ये लोग बिहार के पटना से बच्चों को लेकर कोलकाता आते थे और फिर यहां पर लाखों रुपये में उन्हें बेच देते थे। अभियुक्त मानिक हाल्दार ने इसके लिए सोशल मीडिया पर पेज भी बना रखा था। सीआईडी ने उसकी पत्नी मुकुल को भी पकड़ा था। उन दोनों से पूछताछ के बाद ज्योत्सना नामक महिला को गिरफ्तार किया गया। ज्योत्सना से पूछताछ में पचा चला कि दो महीने पहले उसने नागरेबाजार में रहनेवाले एक दंपति को नवजात बच्ची को बेचा था। अभियुक्त ज्योत्सना की निशानदेही पर सीआीडी ने सोमवार की रात नागेरबाजार के जेशोर रोड स्थित आईडेंटिटी अपार्टमेंट में रहनेवाले विजय संथालिया और उनकी पत्नी नेहा संथालिया को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो महीने की बच्ची का भी उद्धार किया गया। जांच में पता चला कि ज्योत्सना ने उनकी मुलाकात विशाल नामक युवक ने करायी थी। विशाल ही पकड़े गये दंपति को बच्ची दिलाने की बात कही थी। विशाल ने ज्योत्सना और दंपति के बीच बिचौलिये का काम किया था। अभियुक्तों ने बच्ची के एवज में दंपति से 6 लाख रुपये भी लिये थे।

मिसकैरेज होने पर बेटी की चाहत में खरीदा था नवजात को

सीआईडी सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार विजय संथालिया एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। उसकी पत्नी नेहा गृहिणी है। दोनों का एक 7 साल का बेटा भी है। उक्त परिवार जेशोर रोड स्थित एक आवासन के बड़े फ्लैट में रहता है। कुछ साल पहले नेहा दोबारा गर्भवती हुई थी। हालांकि किसी कारणवश उनका म‌िसकैरेज हो गया था। डॉक्टर ने दंपति से कहा था कि नेहा दोबारा मां नहीं बन पाएगी। हालांकि दंपति को पहले से ही एक बेटी की चाहत थी। ऐसे में एक बच्ची की चाहत लिये उन्होंने विशाल नामक युवक से सपंर्क किया। विशाल ने ही नवाजत बच्ची देने के एवज में उनसे 6 लाख रुपये में सौदा तय किया। इसके बाद करीब दो महीने पहले महानगर की सड़क पर कार के अंदर ज्योत्सना ने नवजात बच्ची को लाकर संथालिया दंपति को सौंपा था। फिलहाल सीआईडी अधिकारी मामले में फरार विशाल नामक युवक की तलाश कर रहे हैं। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पता चला पाएगा कि इस गिरोह का जाल कितना और कहां तक पैला हुआ है? यही नहीं उसने अब तक कितने नवजात बच्चों के सौदे किये हैं।

Visited 52 times, 44 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर