स्थानीय लोगों का आरोप, केएमसी ने वाटर टैंक के लिए काटा पेड़
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कसबा थाना क्षेत्र के जगरनाथ घोष पार्क में पेड़ काटने को लेकर स्थानीय निवासियों और तृणमूल पार्षद के समर्थकों के बीच जमकर विवाद हुआ। आरोप है कि इस विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, केएमसी द्वारा वाटर टैंक स्थापित करने के लिए पेड़ काटे गए हैं, जिस पर विरोध जताने पर मारपीट की गई। घटना के बाद घायल वृद्ध को इलाज के लिए चित्तरंजन नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय निवासी आरोप लगा रहे हैं कि वे इलाके के विकास के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन यह विकास पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना किया जाना चाहिए। उनका कहना है कि पेड़ काटने के दौरान जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि जब तृणमूल नेता से इस मामले में सबूत मांगा गया, तो उन्होंने कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं प्रस्तुत किया। इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय पार्षद वैश्वानर चटर्जी ने कहा कि वाटर रिजर्वर प्लान पहले ही पास हो चुका है, क्योंकि इलाके में मीठे पानी की गंभीर समस्या थी और इसे हल करने के लिए वाटर टैंक स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई के काम के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा अड़चनें उत्पन्न की गई।
कसबा में पेड़ काटने को लेकर विवाद, एक वृद्ध घायल
Visited 26 times, 1 visit(s) today