बांग्लादेशी आतंकी संगठन एबीटी का प्रमुख जसीमुद्दीन रहमानी आया था मुर्शिदाबाद ! | Sanmarg

बांग्लादेशी आतंकी संगठन एबीटी का प्रमुख जसीमुद्दीन रहमानी आया था मुर्शिदाबाद !

बांग्लादेश के जेल से रिहा होने के बाद भारत आया था मोस्ट वांटेड आतंकी

एबीटी के स्लीपर सदस्य देश और राज्य में हैं सक्रिय

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : बांग्लादेशी आतंकी बंगाल में अपने संगठन के जाल को फैलाने में लगे हुए हैं। बांग्लादेश के आतंकी संगठन अंसारुल्ला बांग्ला टीम (एबीटी) का प्रमुख जसीमुद्दीन रहमानी है। हाल ही में बांग्लादेशी आतंकी जसीमुद्दीन रहमानी ने मुर्शिदाबाद का दौरा किया था। यह जानकारी एबीटी के गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ करने के बाद जासूसों के हाथ लगी है। हाल ही में एबीटी के मुखिया जसीमुद्दीन ने भारत को चेतावनी दी थी। उसका वीडियो मैसेज सामने आया था। उसे वीडियो में कहते हुए सुना गया,‘अगर आप बांग्लादेश की ओर एक कदम बढ़ाएंगे, तो हम सेवन सिस्टर्स को चीन कहेंगे और चिकन नेक बंद कर देंगे। सेवन सिस्टर्स से कहेंगे कि वे स्वतंत्रता आंदोलन शुरू कर दें’।

बंगाल में सक्रिय हैं एबीटी के स्लीपर सेल

मुर्शिदाबाद से पकड़े गये एबीटी आतंकी सजीबुल इस्लाम और मुस्तकीम मंडल से पूछताछ में खुफिया अधिकारियों को पता चला है कि एबीटी बंगाल में अपना नेटवर्क बनाने में काफी सक्रिय था। खुफिया सूत्रों के मुताबिक एबीटी का स्लीपर सेल अपना संगठन फैलाकर काम कर रहा है। जांच के दौरान कई आशंकाएं सामने आयी हैं। अगस्त में जेल से छूटने के बाद एबीटी का मुखिया जसीमुद्दीन मुर्शिदाबाद आया था। नवंबर के दूसरे सप्ताह में जसीमुद्दीन शाद रदी के भाई सजीबुल के घर में ठहरा था। वहीं सजीबुल, मुस्तकीम से पूछताछ में सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। जसीमुद्दीन ने नउदा क्षेत्र में अपना ठिकाना बनाया था।

धार्मिक आयोजन को हथियार बनाकर ह‌िंसा फैलाना चाहते थे आतंकी

जासूसों का कहना है कि जो लोग आतंकी संगठनों के नेता बनते हैं, वे आसानी से अपना कंफर्ट जोन नहीं छोड़ते। वहां देखा जा रहा है कि जसीमुद्दीन बांग्लादेश की अस्थिर स्थिति के बीच अपना देश छोड़कर भारत में दाखिल हुआ था। जसीमुद्दीन ने मुर्शिदाबाद को इतना सुरक्षित कैसे समझा? क्योंकि वहां उनकी सांगठनिक ताकत इतनी ज्यादा है, जिसे जसीमुद्दीन ने सुरक्षित माना था। एक और बात, कोई भी योजना काफी आगे बढ़ गयी थी जिसे अंतिम रूप देने के लिए वह भारत आया था। जसीमुद्दीन का इरादा धार्मिक आयोजनों को औजार बनाकर हिंसा फैलाना था। ये सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी काफी चि‌ंतित हैं। आखिरकार जसीमुद्दीन किस बड़ी साजिश के तहत मुर्शिदाबाद आया था? यह जानने के लिए खुफिया अधिकारी लगातार गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।

Visited 23 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर