हावड़ा : बंधन बैंक में केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर 56 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। यह घटना डोमजूड़ थानांतर्गत रिया मनभरी ग्रीन्स इलाके की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 10 अगस्त को साइबर ठगी की शिकार हुई अर्पिता सबानी सेठ को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और बंधन बैंक के प्रतिनिधि के रूप में अपना परिचय दिया। इसके बाद उसने महिला को बातों में फंसाकर केवाईसी अपडेट करने को कहा। इस दौरान साइबर ठगों ने सभी क्रेडेंशियल विवरण और साथ ही ओटीपी प्राप्त कर बैंक से 56 हजार रुपये की ठगी कर ली। महिला द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद साइबर थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर 55 हजार रुपये की राशि बरामद कर पीड़िता को सौंप दी। इस मामले में पुलिस साइबर ठगों की तलाश कर रही है।
Visited 17 times, 1 visit(s) today