दक्षिण 24 परगना : पारिवारिक विवाद के कारण जीजा पर साले का गुप्तांग काटने का आरोप लगा है। घटना दक्षिण 24 परगना के घुटियारी शरीफ के मकलातला गांव की है। पीड़ित का नाम राबिन मंडल है। वह घुटियारी शरीफ के मकलातला का रहने वाला है। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक राबिन का दामाद मुन्ना साव भी उसी इलाके में रहता था। आरोप है कि मुन्ना कोई काम नहीं करता है। इसे लेकर घर में पत्नी के साथ हमेशा लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। कुछ ऐसा ही सोमवार की रात हुआ। इसे लेकर राबिन ने विरोध किया। आरोप है कि विवाद के दौरान मुन्ना अचानक अपने साले पर टूट पड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसी दौरान उसके गुप्तांग को काटकर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे बचाया और इलाज के लिए कैनिंग सब-डिविजन अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि फिलहाल पीड़िता का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
चिकित्सा के दौरान राबिन ने यह कहा
अस्पताल में इलाजरत राबिन ने बताया कि उनके जीजा ने पहले भी इसी तरह हमला कर चुका है। आरोप है कि उसके कान भी काट लिये गये हैं। घटना के बाद से अभियुक्त फरार है। इस घटना की शिकायत घुटियारी शरीफ थाने में दर्ज करायी गयी है। इस मामले में पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही है।