Bihar Election 2025 : हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त : तेजस्वी | Sanmarg

Bihar Election 2025 : हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त : तेजस्वी

Bihar-Election-2025
  • कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम की होगी शुरुआत

मुंगेर (बिहार) : बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक पार्टियों की ओर से घोषणाओं का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुंगेर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बिहार में बनी, तो बिहार की जनता को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। यादव ने राज्य सरकार से भी इस दिशा में कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बिहार में देश की सबसे महंगी बिजली मिल रही है। जिससे जनता की जेब पर भारी असर पड़ रहा है। तेजस्वी ने कहा कि प्रदेश के लोग बिजली बिल से परेशान हैं। हमने पहले ही घोषणा कर रखी है कि अगर हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी। उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि इस सरकार से भी हम 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिलाने का काम करेंगे। यादव ने कहा कि सरकार को हम लोग जनता की समस्या दूर करने के लिए मजबूर करेंगे।

नेता विपक्ष ने एक बार फिर रोजगार और नौकरी को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि 17 महीने में हमलोगों ने 5 लाख से अधिक लोगों को नौकरी देकर दिखायी है। यादव बुधवार को फिर से कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम शुरू करेंगे। वह मुंगेर से तीसरे चरण की यात्रा शुरू कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि वे उस यात्रा को पहले ही पूरा कर लेना चाहते थे। लेकिन झारखंड में चुनाव के कारण ऐसा नहीं कर सकें। यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है कि कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर रहते हैं, क्षेत्र में प्रखंड स्तर पर क्या समस्या है, उनसे फीडबैक मिलेगा, चुनाव से पहले पार्टी के घोषणा पत्र में इन समस्याओं को स्थान दिया जाएगा।

तेजस्वी ने हाल ही में बिहार विधानसभा उपचुनावों में अपनी पार्टी की हार पर कहा, उपचुनाव कभी भी इस बात का संकेत नहीं होते कि विधानसभा चुनाव में क्या होने वाला है। ऐसा कई बार देखा गया है। यह भी याद रखें कि 2020 में महागठबंधन लगभग बहुमत के करीब पहुंच गया था। वहीं यादव ने सीएम नीतीश कुमार द्वारा जल्द ही निकाली जाने वाली महिला संवाद यात्रा को ‘सार्वजनिक धन का दुरुपयोग बताते हुए आरोप लगाया और कहा कि नौकरशाही को लूट में लिप्त होने की खुली छूट दी गयी है। इस यात्रा के लिए 250 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है।

Visited 20 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर