ग्रीष्मकालीन अवकाश हुआ 10 दिन कम
कोलकाता : राज्य के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियों के कैलेंडर में बदलाव किया गया है। कैलेंडर के मुताबिक गर्मी की छुट्टियां कम कर दुर्गा पूजा की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। पिछले वर्ष की तुलना में ग्रीष्मकालीन अवकाश 10 दिन कम कर दिया गया है। 2025 में प्राइमरी स्कूलों में सिर्फ 9 दिन की गर्मी की छुट्टियां दी जाएंगी। बता दें कि 2024 के अवकाश कैलेंडर में राज्य भर के प्राथमिक विद्यालयों को 19 दिनों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां दी गई थीं। 2025 का अवकाश कैलेंडर राज्य प्राथमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा तैयार किया गया है। पहले एक ही स्कूल में उच्च कक्षाओं और निचली कक्षाओं की छुट्टियों के बीच असमानता थी। हालांकि प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के इस नये निर्देश के फलस्वरूप यह असमानता दूर कर दी गयी है। प्राइमरी स्कूल में दुर्गा पूजा की छुट्टी हर साल चतुर्थी या पंचमी को होती थी, लेकिन स्कूल लक्ष्मी पूजा के बाद ही खुलते थे। प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने इस भेदभाव को खत्म कर दिया। अब प्राइमरी स्कूलों में भी उच्च प्राथमिक विद्यालय के मुुताबिक छुट्टी बढ़ा दी गयी है। यह छुट्टी सिर्फ छात्रों के लिए नहीं है, बल्कि शिक्षकों और टीचिंग स्टाफ को भी इस छुट्टी का फायदा मिलेगा। इसे लेकर बंगाली शिक्षक और शिक्षा कर्मचारी संघ के महासचिव स्वपन मंडल ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक लंबे समय से इस तथ्य से नाराज हैं कि हाई स्कूल के शिक्षण कर्मचारियों को लंबी पूजा की छुट्टी मिलती है, जबकि प्राथमिक शिक्षकों को नहीं। ऐसे में प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड के इस फैसले से गुस्सा कम होगा। हालांकि दोनों मामलों में कुल छुट्टी 65 दिन थी और अब भी है।