विराट कोहली साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले भारत लौटे, जानिए वजह | Sanmarg

विराट कोहली साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले भारत लौटे, जानिए वजह

Fallback Image

 नई दिल्ली: वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद भारतीय टीम का अगला टार्गेट अफ्रीकी धरती पर टेस्ट सीरीज जीतना है। जिसके लिए टीम तैयार है। 26 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा। इससे ठीक पहले विराट कोहली को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल टीम के स्टार बल्लेबाज विराट भारत लौट आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोहली फैमिली इमरजेंसी की वजह से लौटे हैं। जबकि ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। गायकवाड़ चोटिल है जिसकी वजह से वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोहली फैमिली इमरजेंसी की वजह से भारत लौटे हैं। लेकिन असली वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। टीम के लिए अच्छी बात यह है कि कोहली जल्द ही वापस आ जाएंगे। वे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले बचे मैच में हिस्सा भी लेंगे। सूत्रों के मुताबिक कोहली ने तीन दिन पहले ही भारत आने की परमिशन ले ली थी।

ऋतुराज भी टीम से हुए बाहर

ऋतुराज भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी उंगली में चोट लगी है। गायकवाड़ चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। वे अभी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट शुरू होने में बहुत ही कम वक्त बचा है और वे तब तक ठीक नहीं हो सकेंगे। इसी वजह से गायकवाड़ को बाहर किया गया है।

Visited 77 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर