पुणे: विश्वकप का 40वां मैच आज यानी बुधवार(08 नवंबर) को इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। नीदरलैंड्स की टीम पहले गेंदबाजी करेगी। इंग्लैंड और नीदरलैंड्स दोनों ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। नीदरलैंड्स ने तेजा निदामानुरु को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। वहीं इंग्लैंड ने ब्रूक को मौका दिया है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद।
नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन
नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगलब्रेट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।