गकेबरहा: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सीरीज के पहले वनडे मैच को भारतीय टीम ने एकतरफा तरीके से अपने नाम किया था। वहीं दूसरे वनडे टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव देखने को मिला है, जिसमें श्रेयस अय्यर के टेस्ट टीम के साथ जुड़ने के बाद रिंकू सिंह को वनडे फॉर्मेट में डेब्यू का मिला है।
भारतीय टीम की प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज,नांद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।