LSG vs GT: लखनऊ और गुजरात टाइटंस में किस टीम का पलड़ा है भारी ? | Sanmarg

LSG vs GT: लखनऊ और गुजरात टाइटंस में किस टीम का पलड़ा है भारी ?

नई दिल्ली: आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें भिड़ेंगी। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में अभी तक 4 मैच खेले गए हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि इन चारों मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने बाजी मारी है। इसका मतलब ये कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को अभी तक एक बार भी नहीं हराया है। ऐसे में केएल राहुल आज इस इंतजार को खत्म करने के लिए मैदान पर उतरेंगे।

इकाना के मैदान पर सीजन का दूसरा मैच 

लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन में अपने होम ग्राउड पर ये दूसरा मैच खेलेगी। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैदान पर पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेला था। इस मैच में लखनऊ की टीम ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराया था। ये एक हाईस्कोरिंग मैच था। इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स  178 रन ही बना पाई।

ये भी पढ़ें: RR vs RCB: ‘विराट’ शतक के बावजूद कैसे हारी RCB? कप्तान ने बताया कहां हुई चूक

आईपीएल 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड-

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुथार।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के.गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम.सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।

Visited 78 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर