कोलकाता: IPL 2024 का 28वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमों के बीच खेला जा रहा है। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में KKR की टीम ने टॉस जीत लिया है और पहले बॉलिंग का फैसला किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे।
कोलकाता और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में बदलाव
कोलकाता ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। हर्षित राणा को मौका दिया गया है। रिंकू सिंह को ब्रेक दिया गया है। वहीं लखनऊ की प्लेइंग इलेवन से नवीन को ब्रेक दिया गया है। मोहसिन खान और दीपक हुड्डा को जगह मिली है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), यश ठाकुर, दीपक हुडा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमार जोसेफ