Asian Games 2023: बैडमिंटन में भारत ने रचा इतिहास, सात्विक-चिराग ने दिलाया गोल्ड | Sanmarg

Asian Games 2023: बैडमिंटन में भारत ने रचा इतिहास, सात्विक-चिराग ने दिलाया गोल्ड

होंगझोउ: एशियन गेम्स के बैडमिंटन इवेंट में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार(07 अक्टूबर) को बैडमिंटन में टीम इंडिया ने बड़ी उपलब्धी हासिल की। भारत के सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मेंस डबल्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है। फाइनल में भारत ने साउथ कोरिया को हरा दिया है। एशियाई खेलों में मेंस डबल्स में पहला गोल्ड मेडल है।

21-18, 21-16 से भारत ने जीता मुकाबला

चिराग और सात्विक की जोड़ी ने साउथ कोरिया के चोई सोईगी और किम वोनहू की जोड़ी को हराने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। इस जोड़ी ने 21-18, 21-16 से मैच अपने नाम किया। पहला गेम जीतने में भारतीय जोड़ी को महज 29 मिनट लगे लेकिन दूसरे गेम में साउथ कोरिया की जोड़ी ने भारत को जमकर टक्कर दी। लेकिन चिराग और सात्विक ये मैच जीतने में सफल रहे। ये मैच 57 मिनट तक चला। इस जोड़ी से इस बार उम्मीद थी कि ये गोल्ड मेडल लेकर आएंगे। इसका कारण इस साल इन दोनों का प्रदर्शन था। साल 2023 में चिराग और सात्विक ने स्विस ओपन, बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप, इंडोनेशिया ओपन, कोरिया ओपन का खिताब अपने नाम किया।

एशियन गेम्स में 100 मेडल का आंकड़ा पार

इसके अलावा भारतीय महिला कबड्डी टीम ने भी गोल्ड मेडल जीत लिया है। इन खेलों में भारत के 100 पदक भी पूरे किए। ये एशियाई खेलों में भारतीय महिला टीम का तीसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले 2010 और 2014 में भारत ने गोल्ड मेडल जीता था। 2018 में ये टीम ईरान से हार गई थी और सिल्वर ही जीत सकी थी। इस मुकाबले के हाफ टाइम तक भारत ने 14-9 की बढ़त ले ली थी। लेकिन दूसरे हाफ में चीनी ताइपे ने वापसी की और टीम इंडिया को टक्कर दी। इसके बावजूद वो एक अंक से मुकाबला हार गई।

Visited 117 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर