IND vs AUS : शतक लगाने के बाद जब परिवार से मिले रेड्डी, वीडियो आया सामने | Sanmarg

IND vs AUS : शतक लगाने के बाद जब परिवार से मिले रेड्डी, वीडियो आया सामने

मेलबर्न : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी मेलबर्न टेस्ट का तीसरा दिन नीतीश कुमार रेड्डी के नाम रहा। मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी की दुनियाभर में चर्चा होने लगी है। दुनियाभर के क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। नीतीश के शतक लगाने के बाद मैदान में उनके पिता को भावुक होते देखा गया। दिन का खेल खत्म होने के बाद नीतीश का परिवार जब उनसे रूम में मिलने पहुंचा तो एक बार फिर से उनके पिता समेत परिवार के सभी सदस्यों को भावुक होते देखा गया। दरअसल तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नीतीश रेड्डी और उनके परिवार की मुलाकात की खास वीडियो साझा की। अपने माता-पिता और बहन से मिलकर वह काफी भावुक हो गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतीश की मां उन्हें गले लगाती हैं और उनके खेल की तारीफ करती हैं। इसके बाद उनकी बहन और पिता ने उन्हें बधाई दी। इस दौरान नीतीश के पिता के आंसू भी छलक गए।

 भारत के इस युवा ने हर तरह के शॉट लगाये : बोलैंड

स्कॉट बोलैंड की गेंद पर जब नीतिश रेड्डी स्ट्रेट ड्राइव लगाकर पहले टेस्ट शतक तक पहुंचे तो इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को भारत के युवा बल्लेबाज की काबिलियत का अंदाजा हो गया। बोलैंड ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘हां, निश्चित रूप से, वह वास्तव में अच्छा खेल रहा है। मध्यक्रम में निचले क्रम में खेलते हुए वह हम पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। और वह अच्छा खेल रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘वह वास्तव में अच्छा खेला। वह भारत का युवा खिलाड़ी है, जो गेंद को सही में अच्छी तरह से हिट करता है। ऐसा लगता है कि उसके पास लगभग हर शॉट है।’ बोलैंड ने पहली बार रेड्डी को कैनबरा में भारत और प्रधानमंत्री एकादश के बीच गुलाबी गेंद के मैच के दौरान देखा था। उन्होंने कहा, ‘मैं उनके खिलाफ ‘ए’ मैच खेला था, प्रधानमंत्री एकादश मैच और फिर कुछ टेस्ट मैच। आप देख सकते हैं कि वह मैदान में हर तरफ रन बना सकता है।’ बोलैंड ने कहा, ‘वह निश्चित रूप से बहुत अच्छा खिलाड़ी है और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता है। वह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।’

Visited 31 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर