मेलबर्न : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी मेलबर्न टेस्ट का तीसरा दिन नीतीश कुमार रेड्डी के नाम रहा। मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी की दुनियाभर में चर्चा होने लगी है। दुनियाभर के क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। नीतीश के शतक लगाने के बाद मैदान में उनके पिता को भावुक होते देखा गया। दिन का खेल खत्म होने के बाद नीतीश का परिवार जब उनसे रूम में मिलने पहुंचा तो एक बार फिर से उनके पिता समेत परिवार के सभी सदस्यों को भावुक होते देखा गया। दरअसल तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नीतीश रेड्डी और उनके परिवार की मुलाकात की खास वीडियो साझा की। अपने माता-पिता और बहन से मिलकर वह काफी भावुक हो गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतीश की मां उन्हें गले लगाती हैं और उनके खेल की तारीफ करती हैं। इसके बाद उनकी बहन और पिता ने उन्हें बधाई दी। इस दौरान नीतीश के पिता के आंसू भी छलक गए।
𝐓𝐞𝐚𝐫𝐬 𝐨𝐟 𝐣𝐨𝐲 𝐡𝐚𝐯𝐞𝐧’𝐭 𝐬𝐭𝐨𝐩𝐩𝐞𝐝 𝐫𝐨𝐥𝐥𝐢𝐧𝐠.
The Reddy family has been a bundle of emotions today. Witness the magical moment as they embrace Nitish after he wowed the world with his extraordinary maiden Test century at the MCG.
A day etched in memories… pic.twitter.com/uz9mrASuRm
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024
स्कॉट बोलैंड की गेंद पर जब नीतिश रेड्डी स्ट्रेट ड्राइव लगाकर पहले टेस्ट शतक तक पहुंचे तो इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को भारत के युवा बल्लेबाज की काबिलियत का अंदाजा हो गया। बोलैंड ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘हां, निश्चित रूप से, वह वास्तव में अच्छा खेल रहा है। मध्यक्रम में निचले क्रम में खेलते हुए वह हम पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। और वह अच्छा खेल रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘वह वास्तव में अच्छा खेला। वह भारत का युवा खिलाड़ी है, जो गेंद को सही में अच्छी तरह से हिट करता है। ऐसा लगता है कि उसके पास लगभग हर शॉट है।’ बोलैंड ने पहली बार रेड्डी को कैनबरा में भारत और प्रधानमंत्री एकादश के बीच गुलाबी गेंद के मैच के दौरान देखा था। उन्होंने कहा, ‘मैं उनके खिलाफ ‘ए’ मैच खेला था, प्रधानमंत्री एकादश मैच और फिर कुछ टेस्ट मैच। आप देख सकते हैं कि वह मैदान में हर तरफ रन बना सकता है।’ बोलैंड ने कहा, ‘वह निश्चित रूप से बहुत अच्छा खिलाड़ी है और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता है। वह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।’