नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। कोहली ने नाबाद 100 रनों की पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक पूरा किया। इस पारी के साथ ही कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कुल 12 शतक बनाने का रिकॉर्ड कायम किया। वह किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा एक मेजबान देश में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में कोहली के नाम टेस्ट में 7 और वनडे में 5 शतक दर्ज हैं। यह उपलब्धि उन्हें इंग्लैंड के दिग्गज डॉन ब्रैडमैन से भी आगे ले गई, जिन्होंने इंग्लैंड में कुल 11 शतक बनाए थे। कोहली का यह प्रदर्शन न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है बल्कि उनकी निरंतरता और उत्कृष्टता का प्रमाण भी है।
पर्थ टेस्ट में भारत का दबदबा, कोहली चमके
पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने दूसरी पारी 487/6 के स्कोर पर घोषित कर ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की यादगार पारी खेली, जबकि कोहली ने शतक ठोककर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
यह शतक कोहली के लिए खास था क्योंकि यह जुलाई 2023 के बाद उनका पहला टेस्ट शतक है। इसके साथ ही उन्होंने डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 30 शतक पूरे किए। भारत की ओर से यह प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी की श्रेष्ठता को और पुख्ता करता है।
…रिया सिंह