IND vs AUS : दूसरे टेस्ट से बाहर होगा भारत का यह बड़ा खिलाड़ी | Sanmarg

IND vs AUS : दूसरे टेस्ट से बाहर होगा भारत का यह बड़ा खिलाड़ी

नई दिल्ली: भारत के लिए बुरी खबर है। बता दें कि शुभमन ‌गिल दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते है। 6 ‌‌दिसंबर को एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार, गिल दूसरे टेस्ट से भी बाहर रह सकते हैं। आगामी 30 नवंबर शनिवार को होने वाले अभ्यास मैच में वह नहीं खेलेंगे और उनका दूसरा टेस्ट खेलना भी फिलहाल तय नहीं है। उन्हें टेस्ट मैच खेलने से पहले कुछ अभ्यास करना होगा और चोट को ठीक करने पे भी ध्यान देना होगा। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि दूसरे टेस्ट से भी गिल बाहर रह सकते हैं।

क्या है मांजरा ?

गिल सीरीज के पहले मैच में अंगूठे की चोट के कारण खेल नहीं पाए थे। वाका पर्थ ग्राउंड पर एक इंट्रा स्‍क्वाड अभ्यास मैच में उन्हें चोट लगी थी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज़ से शनिवार को कैनबरा में गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच से पहले मिलेगी, जो एडिलेड ओवल मे होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले खेला जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि गिल को कुछ सप्ताह आराम करने को कहा गया है। रिपोर्ट कहती है कि गिल को चोट लगने के बाद चिकित्सा  विशेषज्ञ ने 10-14 दिन आराम करने की सलाह दी थी ।

एस खिलाड़ी की उपस्थिति पर भी सवाल 

यह स्पष्ट हो गया है कि मोहम्मद शमी अभी ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। वह अभी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे। बता दे कि 6 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। वही दूसरी तरफ भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी वापस आ गए हैं। रोहित दूसरे टेस्ट के टीम में शामिल होंगे। इन सब के बीच यह देखना दिलचस्प होगा की टीम कि प्लेइंग एलेवन क्या होती है। यही कारण है कि भारत की टीम का प्रदर्शन दूसरे टेस्ट में देखने लायक होगा।

….रोहित सिंह

 

Visited 25 times, 25 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर