World Cup 2023: नीदरलैंड के कप्तान एडवर्ड्स की शानदार पारी, दक्षिण अफ्रीका को 246 रनों का लक्ष्य | Sanmarg

World Cup 2023: नीदरलैंड के कप्तान एडवर्ड्स की शानदार पारी, दक्षिण अफ्रीका को 246 रनों का लक्ष्य

धर्मशाला: विश्वकप के 15वां मैच में आज दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मुकाबला जारी है। बारिश की वजह से मैच को 43-43 ओवर का कर दिया गया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड के कप्तान Scott Edwards की जबरदस्त पारी की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 245/8 का स्कोर लगा दिया है। शुरुआत में नीदरलैंड का स्कोर 82/5 का था। ऐसे में टीम ने संघर्ष और बेहतरीन खेल दिखाते हुए पहली पारी में 245 रन बना डाले।

दक्षिण अफ्रीका को 246 रनों का टारगेट

दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेले गए मैच में बारिश ने खलल डाला। इसके चलते ये मैच शाम 4 बजे शुरू हुआ और ओवर कम करके 43 कर दिए गए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने सिर्फ 82 के स्कोर पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने 78(69) रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया, जो ये साबित करता है कि उन्होंने जोखिम नहीं उठाया और डाउन द ग्राउंड रन बटोरे। नीदरलैंड के अन्य बल्लेबाजों के स्कोर की बात करें तो विक्रमजित सिंह 2, मैक्स ओ डाउड 18, कॉलिन एकरमन 13, बस डी लीडे 2, Sybrand Engelbrecht 19, Teja Nidamanuru 20, लोगन वान बीक 10 और Roelof van der Merwe 29 के स्कोर पर आउट हुए। आखिर में कप्तान एडवर्ट ने 78 के साथ आर्यन दत्त नाबाद लौटे, जिन्होंने सिर्फ 9 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए। इस तरह नीदरलैंड की टीम ने 245/8 का स्कोर खड़ा किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, कगीसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्ज़ी।

नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।
Visited 98 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर