हैदराबाद : पश्चिम बंगाल ने मंगलवार को यहां संतोष ट्रॉफी के फाइनल में केरल को 1-0 से पराजित कर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में अपना वर्चस्व कायम रखा और 33वीं बार खिताब अपने नाम किया।
जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में दूसरे हाफ के अतिरिक्त समय में बंगाल के रोबी हंसदा ने मैच का एकमात्र गोल किया। आदित्य थापा ने हेडर से गेंद को बॉक्स में पहुंचाया जिसे रोबी ने आसानी से गोल में पहुंचा दिया। दोनों टीम ने टूर्नामेंट में अपने कद के अनुरूप फॉर्म दिखाया और अपने खिताबी मुकाबले के सफर के दौरान 10 मैचों में से नौ जीते और एक-एक ड्रॉ खेला। ऐतिहासिक रूप से बंगाल ने इस प्रतियोगिता में दबदबा बनाया है। सात बार के विजेता केरल ने हालांकि फाइनल में बंगाल को हराकर 2017-18 और 2021-22 का खिताब जीता। इस तरह बंगाल ने मंगलवार को एकमात्र गोल से जीत हासिल कर उस हार का बदला चुकता कर लिया।
बंगाल ने 33वीं बार संतोष ट्रॉफी जीती, केरल को 1-0 से हराया
Visited 34 times, 1 visit(s) today