ढाका/कोलकाता : हमारे पड़ाेसी देश में 30 दिसंबर से बांग्लादेश प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई है। यहां वेस्टइंडीज के गेंदबाज ओशेन थॉमस खुलना ने 1 बॉल पर 15 रन खर्च कर दिये। दरअसल, मंगलवार को खुलना टाइगर्स टीम द्वारा दिये गये चटगांव किंग्स की टीम 204 रन का टारगेट चेज कर रही थी। कप्तान मेहदी हसन मिराज ने ओशेन थॉमस को नई बॉल से पहला ओवर करने की जिम्मेदारी सौंपी। थामस की पहली बॉल नो रही, लेकिन चैलेंजर्स के ओपनर मोहम्मद नसीम इस्लाम फ्री-हिट पर कोई रन नहीं मिला। उसने दूसरी गेंद भी नो बॉल फेंकी, जिस पर नसीम ने छक्का लगा दिया। नसीम को फ्री-हिट का चांस मिला, लेकिन थॉमस ने लगातार 2 वाइड गेंद कीं। इसके बाद, नसीम ने चौका मारा, लेकिन अंपायर ने फिर नो बॉल करार दी। थॉमस दो गेंद भी पूरी नहीं कर सके और चटगांव किंग्स का स्कोर 15 पर पहुंच गया। थॉमस ने पहले ओवर में 12 बॉल डाली। उन्होंने नइम इस्लाम को आउट भी किया।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग : एक बॉल में बना डाले 15 रन
Visited 16 times, 1 visit(s) today