NZ vs BAN: पहले T20 मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराया, दर्ज की ऐतिहासिक जीत | Sanmarg

NZ vs BAN: पहले T20 मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराया, दर्ज की ऐतिहासिक जीत

नई दिल्ली: बांग्लादेश ने क्रिकेट में एक बार फिर सभी को चौंका दिया है। न्यूजीलैंड दौरे पर गए बांग्लादेश की टीम ने पहले टी20 मैच में कीवी टीम को हरा दिया है। 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में बांग्ला टीम ने 5 विकेट से हरा दिया। यह पहली बार हुआ है जब बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में टी20 मैच में हराया है। इस मैच के हीरो मेहदी हसन रहे। उन्होंने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से बांग्ला टीम को जीत दिलाई।

नेपियर में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमूल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यहां न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। महज एक रन के स्कोर पर ही कीवी टीम के तीन विकेट गिर गए। मेहदी हसन ने पहले ही ओवर में टिम सिफर्ट (0) को पवेलियन भेज दिया। अगले ही ओवर में शोरीफुल इस्लाम ने फिन एलन (1) और ग्लेन फिलिप्स (0) को दो गेंदों में आउट कर दिया। इसके बाद डेरिल मिचेल (14) और मार्क चापमैन (19) रन बनाकर आउट हुए। इनके बाद जेम्स नीशम ने 29 गेंद पर 48 रन जड़कर कीवी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मिचेल सेंटनर (23) और एडम मिल्ने (16) ने भी उनका अच्छा साथ दिया। इस तरह 20 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट खोकर 134 रन बना पाई।

बांग्लादेश ने 5 विकेट से जीता मैच
135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 13 रन के कुल योग पर ही रॉनी तालुकदार (10) का विकेट गंवा दिया। 38 रन के कुल योग पर कप्तान शांतो (19) भी चलते बने। बांग्लादेश ने नियमित अंतराल में विकेट जरूर गंवाए लेकिन वह अपने लक्ष्य की ओर भी मुस्तैदी से बढ़ती रही। 67 के कुल योग पर सौम्य सरकार (22), 96 के कुल योग पर तौहीद ह्दौय (19) और 97 के कुल योग पर अफीफ हुसैन (1) का विकेट गिरा। 97 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद यहां से मेहदी हसन ने 16 गेंद पर 19 रन की पारी खेलते हुए सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास (42) का साथ दिया और छठे विकेट के लिए नाबाद 40 रन की साझेदारी कर इन दोनों ने बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

 

Visited 86 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर