एबीएसएस में मनी मुंशी प्रेमचंद जयंती | Sanmarg

एबीएसएस में मनी मुंशी प्रेमचंद जयंती

कोलकाता : अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन में प्रेमचंद जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लाल बाबा कालेज के प्राचार्य संजय कुमार, बैंक अधिकारी संजय कुमार सेन, प्रियंका सिंह, विद्यालय के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल (देवरलिया), ट्रस्टीगण सुभाष गुप्ता, बजरंग अग्रवाल, विद्यालय के प्राचार्य सरोज कुमार श्रीवास्तव, उप-प्राचार्या काकोली नाग, विद्यालय के सभी विभाग के अधिकारीगण, शिक्षिकाएँ एवं कक्षा 11की छात्राएँ उपस्थित थीं। कक्षा 11की छात्राओं ने मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित विख्यात कहानी ‘ठाकुर का कुआँ का मंचन किया। इस प्रकार के कार्यक्रम का उद्देश्य है बच्चों को हमारे देश के महान साहित्यकारों से परिचय कराना ताकि वे उन्हें पढ़ें और अपना चारित्रिक विकास करें, समाज की विभिन्न समस्याओं से अवगत हों और संवेदनशील बने। समापन हिन्दी की विभागाध्यक्ष डाॅo कुसुम लता जोशी के धन्यवाद ज्ञापन द्वारा हुआ।

Visited 48 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply