टॉप 10 में बंगाल रहा आगे, 10वीं में आर्य और 12वीं में रिव्या आल इंडिया टॉपर | Sanmarg

टॉप 10 में बंगाल रहा आगे, 10वीं में आर्य और 12वीं में रिव्या आल इंडिया टॉपर

कोलकाता : 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) बोर्ड का रिजल्ट सोमवार को आ चुका है। जहां बंगाल के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस बार परीक्षा में पास पर्सेंटेज ऑल इंडिया में लड़कियों का 99.65% एवं लड़कों का 99.31% रहा। वहीं बंगाल का पास पर्सेंटेज आईसीएसई 99.22% एवं आईएससी 97.80% है। इसके अलावा आईसीएसई में छात्राओं का पास पर्सेंटेज 99.41% एवं छात्र का 99.07% एवं आईएससी में छात्राओं का पास पर्सेंटेज 98.86% एवं छात्र का 96.88% है। देश भर में आईसीएसई परीक्षा में टॉप 10 पश्चिम बंगाल के छात्रों ने उमदा प्रदर्शन किया है। आईसीएसई में साउथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल का छात्र आर्य सरकार ऑल इंडिया में संभावित टॉपर है।

टॉप 10 में ये छात्र हैं शामिल :

वहीं बंगाल के आईएससी में टॉपर्स में 99.8% के साथ साउथ सिटी इंटरनेशनल का छात्र आर्य सरकार, 99.6% लाकर ला मार्ट्स फॉर ब्वायज के छात्र हर्षित अग्रवाल, कलकत्ता गर्ल्स हाई स्कूल की तिरुमाला घोष, डीपीएस न्यूटाउन की छात्रा आरुषी भादुड़ी, छात्र सोहम घोषाल के नाम शामिल हैं। वहीं आईएससी में ऑल इंडिया संभावित टॉपर ला मार्ट्स फॉर गर्ल्स की ऋभ्या सराफ (99.75%) का नाम शामिल हैं।राज्यभर में भी लड़कियां रही आगेजानकारी के अनुसार 2024 में पश्चिम बंगाल के कुल 426 स्कूलों के 42,372 छात्रों ने आईसीएसई परीक्षा दी। जिसमें से छात्रों की संख्या 23,214 और छात्राओं की संख्या 19,158 थी। इनमें कुल उत्तीर्ण दर 99.22 प्रतिशत है। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.41 प्रतिशत है। वहीं 99.07 फीसदी छात्र पास हुए। दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल के कुल 320 स्कूलों के छात्र बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा यानी आईएससी के लिए उपस्थित हुए। जहां छात्रों की संख्या 14,875 थी और 12,746 छात्रों ने परीक्षा दी थी। पश्चिम बंगाल में इस साल आईएससी परीक्षा उत्तीर्ण दर 97.80 प्रतिशत है। जिसमें से 98.86 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं छात्रों का पास रेट 96.88 फीसदी है।स्पेशल कैटेगरी के छात्रों ने भी किया बेहतरीन प्रदर्शनगौरतलब है कि बंगाल में इस साल अनुसुचित जाति (एससी) के 10वीं में 3141 छात्र-छात्राएं परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसका पास परसेंटेज 99.14% रहा। वहीं अनुसुचित जनजाति (एसटी) के 1568 परीक्षार्थियों में 98.15% और अन्य पिछड़े वर्ग के 3215 परीक्षार्थियों में से 99.41% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए।

 

 

Visited 101 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर