Rajasthan Heavy Rain: इन जिलों में हो रही मुसलाधार बारिश, लगातार होती रहेगी…. | Sanmarg

Rajasthan Heavy Rain: इन जिलों में हो रही मुसलाधार बारिश, लगातार होती रहेगी….

Heavy-Rain-Alert

जयपुर: राजस्थान के कई जिलों में पिछले चौबीस घंटे के दौरान भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और कई स्थानों पर फिर से भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।

 

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर ने सूचित किया कि सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक भरतपुर के नगर क्षेत्र में 224 मिलीमीटर और पहाड़ी क्षेत्र में 118 मिलीमीटर बारिश हुई, जो अति भारी बारिश की श्रेणी में आती है। इसी अवधि में, दौसा के कुंडल में 111 मिलीमीटर, डूंगरपुर के धंबोला में 86 मिलीमीटर, प्रतापगढ़ में 81 मिलीमीटर, बांसवाड़ा के बागीदौरा में 77 मिलीमीटर और बारां में 75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा, टोंक, नागौर, बूंदी, अलवर, और अजमेर जैसे जिलों में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है।

 

मौसम का पूर्वानुमान

मौसम केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना ‘अवदाब’ आज तीव्र होकर ‘गहरे अवदाब’ में परिवर्तित हो गया है। इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में ओडिशा और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना है। आगामी 24 घंटे में कोटा, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम बारिश और कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 10 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कई क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है, साथ ही कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। 11 और 12 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने की उम्मीद है, और कहीं-कहीं अति भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में आगामी 4-5 दिनों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है, जबकि सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

 

 

 

Visited 67 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर