Ajmer Dargah Area : उर्स से पहले अजमेर दरगाह क्षेत्र में चला बुलडोजर | Sanmarg

Ajmer Dargah Area : उर्स से पहले अजमेर दरगाह क्षेत्र में चला बुलडोजर

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम की बड़ी कार्रवाई

अजमेर : अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स की तैयारियां चल रही है। इससे पहले गुरुवार को अजमेर के दरगाह क्षेत्र में नगर निगम की टीम और दरगाह थाना पुलिस ने एक साथ अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य नालियों और सड़कों पर हुए अवैध कब्जे को हटाना था, ताकि उर्स के मौके पर क्षेत्र में स्वच्छता और सुव्यवस्था बनी रहे। नगर निगम के अधिकारियों का कहना था कि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इस दौरान जिन इलाकों में कार्रवाई की गयी, उनमें दरगाह क्षेत्र के अंदरकोट, अढ़ाई दिन का झोपड़ा, दिल्ली गेट और अन्य प्रमुख इलाके शामिल थे।

दुकानदारों और पुलिस में झड़प

इस अभियान के दौरान कई दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने विरोध किया, जिसके चलते पुलिस और लोगों के बीच झड़प भी हुई। विरोध बढ़ने पर पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए कड़ा रुख अपनाना पड़ा। निगम अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि उर्स से पहले क्षेत्र को व्यवस्थित और सुचारू बनाने के लिए यह कदम उठाया गया था, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और उर्स की तैयारियां सही तरीके से की जा सकें।

अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं

अजमेर नगर निगम एक्सईएन धर्मेंद्र आनंद ने कहा कि उर्स मेला क्षेत्र के अंतर्गत दरगाह, बाजार, नाला बाजार, अंदरकोट, लंगर गाना, और दिल्ली गेट से लेकर दरगाह के पूरे इलाके में जो भी नालियां, चबूतरे और रैंप बने हुए थे, उन सभी पर अतिक्रमण किया गया था। इन अतिक्रमणों को हटाने का कार्य शुरू किया गया है। लोगों को पहले ही सूचित कर दिया गया है कि वे स्वयं अपने अतिक्रमण हटाएं। अगर कोई इन अतिक्रमणों को नहीं हटाता है, तो फिर प्रशासन की ओर से जेसीबी मशीनों के जरिए यह अतिक्रमण हटाये जाएंगे। इसके बाद यह इलाका फिर से अवैध कब्जे से मुक्त किया जाएगा। इसके बावजूद यदि भविष्य में इन अतिक्रमणों को फिर से बनाने की कोशिश की जाती है, तो उन्हें पुनः हटाया जाएगा और इसके लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस इलाके में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Visited 15 times, 4 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर