कोलकाता : सुप्रसिद्ध लेखक अभिषेक दे सरकार द्वारा लिखी पुस्तक “माई करियर माई चॉइस” जीवन में सफलता प्राप्त करने की एक सम्मोहक साहित्यिक कृति है, जो पिछले दो दशकों में युवाओं को उनके कैरियर की आधारशिला रखने के लिए उचित मार्गदर्शन का प्रयास करती आई है। अभिषेक दे सरकार, सही करियर पथ चुनने के भविष्य के महत्व पर जोर देते हैं, वह अपने पुस्तक के जरिये लोगों को उनकी क्षमता का एहसास कराने और भविष्य में सफलता प्राप्त करने में मदद करने के लिए चरण-दर-चरण मार्गदर्शन करते हुए इसकी रूपरेखा तैयार की है।
इस पुस्तक का विमोचन शुक्रवार दोपहर को हुआ। इसके लेखक अभिषेक दे सरकार द्वारा इसका विमोचन किया गया। इस मौके पर डांस थेरेपिस्ट और सामाजिक कार्यकर्ता अलोकानंदा रॉय, पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रणब रॉय, धोनी के पहले क्रिकेट कोच केशव रंजन बनर्जी, फ़िल्म निर्देशक महुआ चक्रवर्ती, लेखक और विदेशी शैक्षिक सलाहकार अभिषेक दे सरकार के अलावा समाज की कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां इसमें शामिल हुए। बुक लॉन्च कार्यक्रम में आए अतिथियों ने कहा कि, यह अपने करियर के मार्ग का निर्णय लेने के कठिन काम से जूझ रहे छात्रों के लिए एक अमूल्य संसाधन है। अभिषेक दे सरकार की किताबें व्यावहारिक अंतर्दृष्टि प्रदान करती हैं। छात्रों को उनके करियर को लेकर गुमराह करनेवाले अन्य पुस्तको से काफी अलग और हटकर है। अपनी प्रोफेशनल यात्रा में दिशा तलाशने वाले युवाओं के लिए यह पुस्तक एक रोडमैप प्रदान करती हैं।
“My Career My Choice” अचीविंग सक्सेस पुस्तक का विमोचन
Visited 69 times, 1 visit(s) today