कोलकाता : कोलकाता में एक युवक की हत्या की गई है। मालूम हो कि मृत युवक का नाम इमामुद्दीन है। वे कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते थे। गुरुवार की सुबह छह-सात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। इमामुद्दीन की धारदार हथियार से हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें गंभीर चोटों के कारण अस्पताल ले जाया गया, कांग्रेस इस मामले में आयोग का दरवाजा खटखटाने जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये घटना आज सुबह करीब 5:30 बजे कैसर स्ट्रीट इलाके में हुई। इमामुद्दीन पर हमला कर बदमाश भाग गए। उन्हें मौके से बचाया गया और एनआरएस अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक इमामुद्दीन नारकेलडांगा का रहने वाला था।
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि 13 अप्रैल को इमामुद्दीन का मोहम्मद असरफ नाम के शख्स से विवाद हुआ था। उस वक्त उनके साथ फखरुद्दीन नाम का एक और युवक भी था। ये सभी जमीन कारोबार से जुड़े थे। उस कारोबार के पैसे के बंटवारे को लेकर इमामुद्दीन को असरफ से दिक्कत थी। उस विवाद के बाद फखरुद्दीन और इमामुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसके आधार पर फखरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया, लेकिन इमामुद्दीन भाग निकला।