दलालों से एयरपोर्ट यात्रियों को बचाने के लिए टैक्सियों की पहचान शुरू | Sanmarg

दलालों से एयरपोर्ट यात्रियों को बचाने के लिए टैक्सियों की पहचान शुरू

अब लिया जाएगा एक्शन

कोलकाता : एयरपोर्ट पर टैक्सी दलालों का बोलबाला है। यही कारण है कि अब पुलिस भी इन्हें रोकने के लिए नयी-नयी तरकीबें निकाल रही है। पुलिस का कहना है कि वे अवैध संचालकों द्वारा चलाए जा रहे वाहनों की सूची तैयार कर रहे हैं। एनएससीबीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार 60 से अधिक दलाल नियमित रूप से एयरपोर्ट पर देखे जाते हैं। पुलिस का कहना है कि उन्होंने कोलकाता एयरपोर्ट पर टैक्सी दलालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है और ऐसे कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

रिहा होते ही फिर से एयरपोर्ट पर आ जाते हैं टैक्सी दलाल

दलाल यात्रियों को परेशान करना जारी रखे हुए हैं। इन्हें गिरफ्तार​ किया जाता है लेकिन ये फिर जमानत पर छूट जाते हैं और फिर से यही काम करने लगते हैं। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि पुलिस को उन वाहनों की एक सूची तैयार करनी थी जिनका उपयोग दलालों द्वारा यात्रियों को हवाई अड्डे से विभिन्न गंतव्यों तक ऊंचे किराये पर ले जाने के लिए किया जाता है। अधिकारियों ने कहा कि एयरपोर्ट पर पार्किंग और टर्मिनल के सामने लेन का प्रबंधन करने वाली एजेंसी को सूची उपलब्ध कराने को भी कहा गया है। पुलिस से उन वाहनों के पंजीकरण नंबर उपलब्ध कराने को कहा है जिनका इस्तेमाल दलाल यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए करते हैं। फिर हम पार्किंग स्थल और लेन का प्रबंधन करने वाली एजेंसी को बता सकते हैं कि उन वाहनों को परिसर में अनुमति न दी जाए।

उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर से अब तक, पुलिस ने 53 कथित टैक्सी दलालों को गिरफ्तार किया है और उन पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं। ​विधाननगर कमिश्नरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हालांकि अधिकांश आरोपियों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया और अदालत से एक निर्दिष्ट तिथि के भीतर जमानत लेने को कहा गया।

 

Visited 315 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर