Howrah News : ओपेन ड्रेन में गिरकर महिला मरी | Sanmarg

Howrah News : ओपेन ड्रेन में गिरकर महिला मरी

इसी ओपेन ड्रेन में हुई महिला की मौत
हावड़ा के चटर्जीहाट थाना अंतर्गत कोना एक्सप्रेस वे के निकट सर्विस लेन पर खुला था ड्रेन

हावड़ा : हावड़ा में ओपेन ड्रेन में गिरकर महिला की मौत हो गयी। घटना रविवार की सुबह कोना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड की है। जहां पर हाई ड्रेन से एक अधेड़ महिला का शव बरामद किया गया। उस समय हावड़ा निगम के कर्मी हाई ड्रेन की सफाई कर रहे थे। इसकी सूचना चटर्जीहाट थाने की पुलिस को दी गयी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हावड़ा निगम कर्मियों से ही शव को ड्रेन से बाहर निकलवाया। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। साथ ही उसकी पहचान करने की भी कोशिश की जा रही है। समझा जा रहा है कि गत रात ही वह म​िहला इस ड्ेन में गिरी होगी। वहीं सवाल उठ रहे हैं कि व्यस्त कोना एक्सप्रेसवे पर हाई ड्रेन कैसे खुला रहा। इलाके के निवासियों की शिकायत है कि नाला काफी समय से खुला है। लोगों का आरोप है कि यह हादसा उसी समय हुआ होगा जब महिला बारिश में किसी तरह नाले के सामने फिसलकर गिर गई होगी। हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 44 के निवासी चाहते हैं कि नाले के मुंह को बंद किया जाए। इस बीच, हावड़ा नगर निगम के एडमिस्ट्रेटर डॉ. सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि कोना एक्सप्रेस वे एक राष्ट्रीय राजमार्ग है। इसका रखरखाव भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के जिम्मे है। हालांकि जल निकासी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हाई ड्रेन पर खाली जगह रखी जाती है ताकि पानी को पंप की मदद से बाहर निकाला जा सके। उन्होंने निगम का बचाव करते हुए कहा कि नालों पर चलने की जगह नहीं है। इस बारे में भाजपा नेता उमेश राय ने कहा कि हावड़ा नगर निगम बात को छुपाने की कोशिश कर रहा है। जनबहुल इलाका होने के बाद भी ड्रेन को खुला रखा गया था। ओपेन ड्रेन के कारण यह हादसा हुआ है।

 

Visited 75 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply