Durga Puja 2024: आरजी कर मुद्दे पर विरोध के बावजूद दुर्गा पूजा की तैयारियां जारी | Sanmarg

Durga Puja 2024: आरजी कर मुद्दे पर विरोध के बावजूद दुर्गा पूजा की तैयारियां जारी

Durga Puja

कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में हुई बलात्कार-हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शनों के बीच, विभिन्न पूजा समितियों ने आश्वासन दिया है कि आगामी दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारी लगातार जारी है। इस मामले में एक ही गिरफ्तारी से निराश कुछ लोग इस साल के उत्सव का बहिष्कार करने की वकालत कर रहे हैं, लेकिन पूजा समितियां इस पर अडिग हैं। सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और ‘वीमेन रिक्लेम द नाइट’ पहल की प्रमुख प्रचारक देबलीना डे ने कहा, “जब तक आरजी कर अस्पताल में हत्या की गई बहन को न्याय नहीं मिल जाता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हालांकि, अगर इसका असर पूजा की तैयारियों पर पड़ता है, तो भी यह हमारी प्राथमिकता नहीं है। यह समय दुर्गा पूजा की थीम या पंडालों पर चर्चा का नहीं है।”दूसरी ओर, ‘फोरम फॉर दुर्गोत्सव’ के वरिष्ठ अधिकारी और शिव मंदिर पूजा समिति के आयोजक पार्थ घोष ने कहा, “हमारे लिए दुर्गा पूजा हमेशा बंगाली संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही है। हम जघन्य अपराध के प्रति शोक और पीड़ा साझा करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि त्योहार को स्थगित किया जाए। हमारी तैयारियां पूरी गति से चल रही हैं।”

60 श्रमिक इस काम में जुटे….

घोष ने आगे बताया कि उनकी पूजा समिति की थीम इस महीने के अंत तक सामने आ जाएगी और लगभग 60 श्रमिक इस काम में लगे हुए हैं। काशी बोस लेन पूजा, जो एक प्रमुख पंडाल है, ने अपनी पूर्व-निर्धारित थीम ‘रत्नगर्भा’ को बनाए रखा है। अरिजीत मोइत्रा, महासचिव समाजसेबी संघ ने कहा, “हमारा काम पहले ही लगभग पूरा हो चुका है और इसमें कई प्रवासी मजदूर शामिल हैं। अगर दुर्गा पूजा रद्द कर दी जाती है तो इन मजदूरों की आजीविका प्रभावित होगी। हम अपनी दिनचर्या जारी रखेंगे और पूजा के दिनों के दौरान विरोध प्रदर्शन भी जारी रहेगा।”

उत्सव की तैयारियों को प्राथमिकता

बालीगंज सांस्कृतिक पूजा समिति के अंजन उकिल ने प्रायोजकों के बारे में उम्मीद जताई कि वे जल्द ही लौट आएंगे। उन्होंने कहा, “हमें विश्वास है कि इस सप्ताह के अंत तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और प्रायोजक हमें समर्थन प्रदान करेंगे।” इस प्रकार, जबकि आरजी कर अस्पताल की घटना को लेकर विरोध जारी है, दुर्गा पूजा की तैयारी पूरी तेजी से चल रही है और इसके आयोजन को लेकर उत्साह कम नहीं हुआ है। पूजा समितियां स्थानीय समुदाय की सांस्कृतिक और आर्थिक गतिविधियों के महत्व को देखते हुए उत्सव की तैयारियों को प्राथमिकता दे रही हैं।

 

Visited 372 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply