बरानगर में स्विगी का डिलीवरी ब्वॉय बनकर घर में घुसा बदमाश | Sanmarg

बरानगर में स्विगी का डिलीवरी ब्वॉय बनकर घर में घुसा बदमाश

ईंट से सिर फोड़ कर किया लहूलुहान

बरानगर : आजकल डिलीवरी ब्वॉय कहीं भी किसी के यहां भी चले जाते हैं। कोई भी खाना आर्डर करने के बाद इन डिलीवरी ब्वॉय के जल्द से जल्द उन तक पहुंचने का इंतजार करता है तो कोई यह समझता है कि उनके किसी शुभचिंतक ने उनके लिए कुछ आर्डर कर उस डिलीवरी ब्वाय का उनके पास भेजा है। देखा जाये तो यह हर कहीं और किसी समय दिख जाते हैं जिन पर खाना डिलीवरी के लिए लोग निर्भर करते हैं। अगर आप भी रोजाना ही कुछ आर्डर करते हैं और बिना किसी जांच पड़ताल के इनके दस्तक देते ही दरवाजा खोल देते हैं तो हो जाइये सावधान। डिलीवरी ब्वॉय के रूप में कोई लूटेरा भी हो सकता है जो घर में घुसकर आप पर हमला कर आपको नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में जरूरी है कि दरवाजा खोलने से पहले अपने आर्डर को लेकर उससे पहले जानकारी लें तभी दरवाजा खोलें। ऐसी ही घटना शनिवार को बरानगर के गोपाललाल ठाकुर रोड इलाके घटी। ‌स्विगी का डिलीवरी ब्वॉय बनकर आये दो बदमाशों ने पहले बाजार कर लौट रही एक वृद्धा का पीछा किया। बताया गया है कि पता पूछने के लिए बाइक पर आये दो अभियुक्तों ने बुलू गोस्वामी के दरवाजे पर दस्तक दी। फिर ईंट से हमला करते हुए उसका सिर फोड़ दिया और उसके पास से बैग व गले से सोने की चेन छीन फरार हो गये। भीड़भाड़ वाले इलाके में सरेआम घटी इस घटना को लेकर सभी सकते में आ गये। खबर पाकर बरानगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और घायल वृद्धा को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की ओर से कई बिंदुओं पर जांच शुरू की गयी है।

 

Visited 67 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply