गिरिडीह में चार साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Sanmarg

गिरिडीह में चार साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरिडीह : साइबर क्राइम थाना पुलिस ने जिले के गाण्डेय थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से सटे जंगल में साईबर अपराध को अंजाम दे रहे 4 सार्डबर अपधाधियाें को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 14 मोबाईल और 20 सिमकार्ड जब्त किया है। साइबर क्राइम डीएसपी आविद खान ने कहा कि गुप्त सूचना पर मोहनपुर जंगल में छापेमारी कर साइबर अपराध में शामिल अफजल अंसारी, मनीर अंसारी, युसूफ अंसारी और मो. सलीम को गिरफ्तार किया गया। सभी अपराधी गाण्डेय थाना के रहने थाले थे। चारों अपराधी गुगल पर कूरियर सर्विस देने, केवाईसी अपडेट करने सहित ठगी के अन्य तरीको के जरिये लोगों को ठगते थे।

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गूगल पर फर्जी नंबर अंकित कर देते थे। यदि मदद के लिए कोई व्यक्ति रिफंड से संबंधित फोन करता था, तो ये लोग उन्हें झांसे में ले लेते थे। फिर उस व्यक्ति के व्हाट्सएप पर कूरियर सर्विस का फर्जी एपीके फाइल भेजकर मोबाइल को हैक कर, बैंक खाते की निजी जानकारी लेकर ठगी करते थे। इसके अलावा भी, ये साइबर अपराधी एयरटेल पेमेंट बैंक का फर्जी अधिकारी बनकर केवाईसी अपडेट करवाने के नाम पर ठगी करते थे। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और सभी को जेल भेजा जा रहा है।

Visited 12 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर