रांची : झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षतावाली खंडपीठ में सूचना आयुक्त, लोकायुक्त, महिला आयोग अध्यक्ष एवं अन्य महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति से संबधित जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अदालत को बताया कि शीघ्र ही सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति कर दी जाएगी। नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ है। बीच में चुनाव घोषित हो गया था। इसीलिए नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित हुई है। अब सब कुछ ठीक हो गया है। इस पर न्यायाधीश ने उन्हें नियुक्ति कर कोर्ट को अवगत कराने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई की तारीख 5 फरवरी को निर्धारित की गयी है। बता दें कि सूचना आयुक्तों की नियुक्ति नहीं होने पर वर्ष 2021 में प्रार्थी राजकुमार ने अवमानना याचिका दाखिल की है।
Visited 7 times, 1 visit(s) today