World Laughter Day : जानिए क्यों मनाते हैं विश्व हास्य दिवस ! | Sanmarg

World Laughter Day : जानिए क्यों मनाते हैं विश्व हास्य दिवस !

कोलकाता : कहते हैं हंसने से खून बढ़ने लगता है और यह कई हद तक सही भी है क्योंकि व्यक्ति जब खुश होता है तो उसकी सेहत भी दुरुस्त रहने लगती है। हंसने से तनाव कम होता है और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बना रहता है। हंसने के इसी तरह के फायदों से लोगों को अवगत कराने और हंसने-हंसाने की कला को बढ़ावा देने के लिए हर साल मई के पहले रविवार को विश्व हास्य दिवस मनाया जाता है। विश्व हास्य दिवस की शुरूआत साल 1998 से हुई थी जिसके पीछे डॉ. मदन कटारिया की कोशिशें थीं जो लाफ्टर योगा मूवमेंट को आगे लाए थे। विश्व हास्य दिवस मनाने के लिए आप भी अपने दोस्तों, परिचितों और रिश्तेदारों को खास संदेश व जोक्स वगैरह भेज सकते हैं जिन्हें पढ़कर उनका दिन बन जाएगा और वे ठहाका लगाकर हंस पड़ेंगे सो अलग।

विश्व हास्य दिवस पर दोस्तों को भेजने के लिए चुटकुले

बॉस ने जोक सुनाया तो पूरी टीम हंसने लगी, बस एक लड़का नहीं हंसा…
बॉस ने पूछा- क्या तुम्हें मेरा जोक समझ नहीं आया?
लड़का- सर, मेरा सलेक्शन दूसरी कंपनी में हो गया है।
…………….

मम्मी- चिंटू, रिजल्ट का क्या हुआ?
चिंटू- मास्टर जी ने कहा है कि एक और साल इसी क्लास में पढ़ना होगा।
मम्मी- शाबाश, चाहे 2-3 साल और लग जाए, लेकिन फेल मत होना।

…………….

वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी – मेरा चश्मा कहां है संगीता…?
वकील – तो इसमें मारने वाली क्या बात थी…?
पत्नी – मेरा नाम रंजना है!
पूरा कोर्ट खामोश।

…………….

टीचर- बच्चों बताओ, घर-घर शौचालय बनाने के क्या फायदे हैं?
सोनू- मास्टर साहब, वातावरण शुद्ध रहता है…
टीचर- शाबाश… और दूसरा…
सोनू- आगे नहीं सरकना पड़ता।

…………….

सास: जमाई राजा
अगले जन्म में आप क्या बनोगे?
जमाई: सासू मां मैं अगले जन्म में छिपकली बनूंगा।
सास: छिपकली क्यूं?
जमाई: क्योंकि मेरी बीवी छिपकली से बहुत
डरती है।

Visited 156 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर