…जब आसमान से बसरने लगीं मकड़ियां ! | Sanmarg

…जब आसमान से बसरने लगीं मकड़ियां !

नई दिल्ली : आपने आसमान से पानी, ओले और बर्फ गिरते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब आसमान से बादल पानी या बर्फ की जगह घिनौने जानवर बरसाने लगें तब आप क्या करेंगे ? सुनकर ही आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन सैन फ्रांसिस्को के लोग इस अजीब घटना के गवाह भी बने। आपने दुनिया में एक से बढ़कर एक अजूबों के बारे में सुना होता लेकिन शायद ही कभी सुना हो कि आसमान से मकड़ियां बरसने लगीं। हालांकि ऐसा हुआ है और अब ये घटना सुर्खियों में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सैन फ्रांसिस्को के छोटे से इलाके में आसमान से मकड़ियां बरसने लगीं और जिन्होंने भी इन्हें नीचे जमीन पर देखा, वो डर और घृणा से भर गया।

अचानक होने लगी मकड़ियों की बारिश
सैन फ्रांसिस्को के एक इलाके में आसमान से गिरते हुए सफेद जाल के टुकड़े देखे गए हैं। जब इन्हें नजदीक से देखा गया तो इसमें बेबी स्पाइडर्स निकलीं। पेसिफिक ग्रोव के निवासी ने बताया कि उनके घर के आसपास ये जाल दिखाी दे रहे थे। ये जमीन से लेकर बिजली की लाइनों और पेड़-पौधों पर भी चिपके हुए दिख रहे हैं। देखने में ये किसी नकली मकड़ी के जाले जैसे दिख रहे हैं लेकिन इनके अंदर छोटी मकड़ियां हैं। इसकी तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

आखिर कैसे हुई मकड़ियों की बरसात?
सैन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी में बायोलॉजी पढ़ाने वाले फ्रेड लाराबी का कहना है कि ये जाल वे गुच्छे हैं, जिसमें मकड़ियां अपने बच्चों के सुरक्षित रखती हैं। उनके मुताबिक मकड़ी के बच्चे जहां पैदा हुए थे, वहां से दूर जाने के लिए इन जालों को घुमाते हैं और हवा के सहारे नई जगह पर पहुंच जाते हैं। मकड़ियों का एक ग्रुप जालों के साथ ही घूमता है और हवा के साथ उड़कर ऊंची जगहों पर जाता है। इसके लिए मकड़ियां पहले ऊंची जगह पर जाती हैं और फिर जालों से ही पैराशूट बनाकर नीचे उतरती हैं, जैसे ही मौसम बदलता है, ये जमीन पर गिरने लगती हैं और इसे ही स्पाइडर रेन यानि मकड़ियों की बारिश कहा जाता है।

 

Visited 101 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर