जब नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए झुके नीतीश कुमार… मोदी जी ने … | Sanmarg

जब नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए झुके नीतीश कुमार… मोदी जी ने …

‘पूरे देश की उन्होंने (नरेंद्र मोदी) ने सेवा की। पूरी उम्मीद है कि अगल बार जो बचा है वो काम पूरा कर देंगे। हमलोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे। इस बार इधर-उधर कुछ जीत गया है लेकिन अगली बार सब हारेगा।’

-नीतीश कुमार, बिहार, मुख्यमंत्री

नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान कर दिया है कि जदयू का पूरा समर्थन भाजपा के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी के साथ है। उन्होंने कहा कि जदयू भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन देती है। इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं और फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं।

नीतीश कुमार ने छुए नरेंद्र मोदी के पैर

इस दौरान अपने संबोधन के बाद नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के पैर छुए। हालांकि कि नरेंद्र मोदी ने हंसते हुए उनका हाथ पकड़ लिया और गर्मजोशी से नीतीश से दोस्ती का हाथ मिलाया। इस दौरान दोनों के चेहरे में मुस्कुराहट और एनडीए की सरकार बनने की खुशी नजर आई, लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी के पैर छुए इसको लेकर विपक्ष एक बार फिर से हमलावर है।
विपक्ष पर नीतीश का तगड़ा हमला: नीतीश कुमार ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि ये लोग (विपक्ष) बिना मतलब का बात बोलता है। काम कुछ भी नहीं किया। देश की उनलोगों ने कोई सेवा नहीं किया है। नीतीश ने बीजेपी को कम सीटें आने पर कहा कि नरेंद्र मोदी ने जो देश की सेवा की है अगली बार विपक्ष के आने का कोई गुंजाइश नहीं रहेगा। सब खत्म हो जाएगा।

क्या विशेष राज्य के दर्जे की नीतीश की मांग: साथ ही नीतीश ने इशारों इशारों में स्पेशल स्टेटस पर बोलते हुए कहा कि बिहार और देश का सब काम तो हो ही जाएगा, जो कुछ बचा हुआ है उसको भी कर देंगे। नीतीश ने नरेंद्र मोदी से कहा कि जो आप चाहिएगा हम करेंगे। जितने लोग साथ आए हैं, यह बहुत अच्छा है। हम तो चाहते थे कि आज ही शपथ ग्रहण हो जाए लेकिन आप रविवार को कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि नई सरकार से देश को इस बार बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा।

 

Visited 211 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर