Loksabha Elections : इस बार गुड़ बताशा के बजाय दिया जा रहा है बताशा पानी | Sanmarg

Loksabha Elections : इस बार गुड़ बताशा के बजाय दिया जा रहा है बताशा पानी

चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को बताशा देते माकपा प्रार्थी सायन बनर्जी
हल्दिया : चुनाव प्रचार में बताशा और पानी की थ्योरी एक बार फिर देखने को मिली। बीरभूम के तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल की गुड़ बताशा थ्योरी किसी से अनजान नहीं है। 2018 के पंचायत चुनाव के दौरान अणुव्रत मंडल ने कहा था कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता ब्लॉक कार्यालय में गुड़ बताशा और पानी लेकर खड़े रहेंगे। एक बार फिर से चुनाव का मौसम आया है और इस बार माकपा के युवा नेता व तमलुक से उम्मीदवार सायन बनर्जी के चुनाव प्रचार में बताशा और पानी दिया जा रहा है। हालांकि इसे लेकर सायन ने कहा कि यह दिमाग शांत रखता है। लोकसभा चुनाव के शंखनाद के बाद चुनावी मैदान में उतरने वाले राजनीतिक दल के प्रार्थी प्रचार में जुट गए हैं। इस साल राजनीतिक विश्लेषकों की नजर पूर्व मिदनापुर जिले की तमलुक लोकसभा सीट पर भी है। तमलुक लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान है। तमलुक लोकसभा सीट के लिए तृणमूल की ओर से देवांशु भट्टाचार्य, भाजपा से कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली और माकपा से हाई कोर्ट के वकील और वामपंथी युवा नेता सायन बनर्जी चुनाव लड़ रहे हैं। उम्मीदवार के रूप में उनके नाम की घोषणा होने के बाद से ही सायन नंदीग्राम से लेकर मयना और कोलाघाट तक प्रचार कर रहे हैं। हल्दिया में प्रचार अभियान में सायन बनर्जी रास्ते में लोगों को पानी और बताशा देते दिखाई दिए। एक कार्यकर्ता ने तो अपने गले में तख्ती भी टांग रखी थी कि बताशा खाओ। इस संबंध में उन्होंने कहा कि बहुत से लोग गर्मी में खुद को ठंडा रखने में असमर्थ होते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव में खड़े होकर वे सोचते हैं कि वे जमींदार हैं। आम लोगों और पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं इसलिए हल्दिया में सभी को माथा ठंडा रखने के लिए बताशे खिलाए और ठंडा पानी पिलाया।

Visited 48 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर