VIDEO : ट्रक ने बाइक को घसीटा, लटका रहा युवक, निकल रही थी … | Sanmarg

VIDEO : ट्रक ने बाइक को घसीटा, लटका रहा युवक, निकल रही थी …

नई‌ दिल्ली : हैदराबाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति तेज रफ्तार चलते हुए ट्रक की विंडो से लटका हुआ दिखाई दे रहा है। इस व्यक्ति का आरोप है कि वह अपने रास्ते जा रहा था, इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मारी थी, जिससे बचने के लिए वह ट्रक की लेफ्ट साइड की खिड़की पर लटक गया। फिलहाल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए हैदराबाद पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक, घटना 14 अप्रैल की है। वह रात को करीब 11 बजे अपनी बाइक से आरामघर से लक्ष्मी गार्डन, चंपापेट की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से एक ट्रक तेजी से आया और उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह युवक अपनी जान बचाने के लिए ट्रक के फुटबोर्ड पर चढ़ गया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि ट्रक ड्राइवर ने फिर भी ट्रक को नहीं रोका।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार तेज रफ्तार से चलते हुए ट्रक की लेफ्ट साइड की खिड़की को पकड़े खड़ा हुआ है जबकि ट्रक सड़क पर अपने अगले टायर के नीचे एक मोटरसाइकिल को घसीटता हुआ ले जा रहा है। इस दौरान ट्रक से चिंगारी भी निकलती देखी जा सकती है, लेकिन ट्रक ड्राइवर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ट्रक ड्राइवर बाइक और बाइक सवार को ऐसे ही करीब 2 किमी तक घसीटता ले गया। वहीं सड़क पर मौजूद दूसरे लोगों ने यह पूरा वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।

 


वीडियो वायरल होने के बाद हैदराबाद पुलिस ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर को हिट एंड रन के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर का नाम पृथ्वीराज है। आरोप है कि इसी ट्रक ड्राइवर ने चंपापेट टी-जंक्शन पर एक कार को भी टक्कर मारी थी.। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं इस पूरे मामले में बाइक सवार व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ है. पुलिस की माने तो 15 अप्रैल को उन्हें इसी मामले की शिकायत अब्दुल मजीद (उम्र 60 साल) मिली थी.

 

Visited 25 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर