‘इंजीनियर्स डे’ पर वायरल हो रहे ये मीम्स, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी | Sanmarg

‘इंजीनियर्स डे’ पर वायरल हो रहे ये मीम्स, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

नई दिल्ली: आज इंजीनियर्स डे मनाया जा रहा है। देश के विकास में अभियंता यानी इंजीनियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इनकी सेवा भाव को देखते हुए आज का दिन इनके लिए खास है। आज ही के दिन 15 सितंबर को महान इंजीनियर और भारत रत्न एम विश्वेश्वरय्या का जन्म हुआ था।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स #EngineersDay काफी ट्रेंड कर रहा है। लोग इससे जुड़ी कई तरह की मीम्स और पोस्ट शेयर कर रहे हैं। ऐसे मीम्स इंजीनियरों का मजाक उड़ाने के मकसद से नहीं अपलोड किया जाता है बल्कि लोगों को हंसाने की कोशिश की जाती है। कुछ मीम्स देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

 

 

इस दिन का है खास महत्व
बता दें कि इंजीनियर्स डे भारत के अलावा श्रीलंका और अफ्रीकी देश तंजानिया में भी मनाया जाता है। आज के दिन भारत रत्न से सम्मानित देश के मशहूर इंजीनियर एम विश्वैश्वरैया का जन्म हुआ था।विश्वैश्वरैया का जन्म 15 सितंबर 1861 में मैसूर राज्य के चिक्काबल्लापुर में हुआ था। उन्होंने आधुनिक मैसूर की नींव रखी थी। विश्वैश्वरैया साहब ने ब्रिटिश सरकार में सिविल इंजीनियर के रूप में काम किया इसके बाद वो मैसूर राज्य के पीएम के रूप में काम की। उनके मैसूर राज्य के लिए काम देश के सेवा के समर्पन के लिए 1955 में भारत सरकार की ओर से भारत के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया।

 

Visited 106 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर