रेल मंत्री वैष्णव का बड़ा एलान, त्योहारों के मौसम में 6,000 ट्रेनें चलेंगी | Sanmarg

रेल मंत्री वैष्णव का बड़ा एलान, त्योहारों के मौसम में 6,000 ट्रेनें चलेंगी

नयी दिल्ली: भारतीय रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर एक करोड़ से अधिक यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 6,000 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि त्योहारों के दौरान भीड़ को देखते हुए 108 ट्रेनों में अतिरिक्त सामान्य डिब्बे जोड़े जाएंगे और 12,500 डिब्बों की स्वीकृति भी दी गई है। वैष्णव ने बताया कि विशेष रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जाने वाले मार्गों पर भारी भीड़ देखने को मिलती है। इस साल अब तक 5,975 विशेष ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं, जो पिछले साल की 4,429 ट्रेनों की संख्या से अधिक है। उन्होंने कहा, “इससे पूजा के दौरान यात्रियों को घर जाने में सुविधा होगी।” दुर्गा पूजा उत्सव 9 अक्टूबर से शुरू होगा, दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी, और छठ पूजा 7-8 नवंबर को होगी।

Visited 162 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर